रायपुर 11 मार्च। रायपुर जिला भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वॉल्टियर लाइन दोहरीकरण की जद में आ रहे पर्वती नगर चंद्रशेखर नगर,समलेश्वरी नगर,चंडी नगर,त्रिमूर्ति नगर के प्रभावित नागरिकों को लेकर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव एवं जिला संयोजक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर का घेराव कर उनके व्यवस्थापन की मांग की।
प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि यह सरकार सिर्फ गरीबों की बात करती है, गरीब की चिंता नहीं करती है । उन्होंने कहा कि काफी दिनों से संघर्षरत परिवारों के व्यवस्थापन की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है जबकि महापौर ने 7 दिनों के अंदर व्यवस्थापन कर देने का आश्वासन दिया था।
जिला संयोजक राजेश गुप्ता ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि होली पर्व तक अगर व्यवस्थापन नही किया गया तो प्रकोष्ठ उग्र आंदोलन करेगा।
कार्यक्रम में संजय श्रीवास्तव,संजू नारायण ठाकुर, सचिन मेघानी दीपक भारद्वाज,रोहित साहू, विकास अग्रवाल, सन्दीप शर्मा, सुरजीत छाबड़ा, प्रेम तांडी, राजकुमार राठी, अनुराग अग्रवाल,संतोष साहू,अशोक मानिकपुरी, एल लेखवानी, सुधीर दुबे,बिहारी होतवानी,चकृधारी जगत खगपति सोनी,घनश्याम रखसेल,मनोज जोशी, अशोक मानिकपुरी देवेंद्र चावला राजू दुबे रवींद्र सिंह,राजेश रिछरिया,रविश गुप्ता,अशोक मानिकपुरी,देवेंद्र चावला,राजू दुबे,रवींद्र सिंह,महेन्द्र तिलवार,मुरलीनायडू, सन्नी सोनी,सीताराम सोनी, हृदय दिप, मनोज शर्मा,उमेश यादव, प्रीतम महानंद,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।