रायपुर,12 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठनात्मक विस्तार पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस का युवा ब्रिगेड भी संगठन को मजबूत करने और उसके विस्तार पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।इसी कड़ी में गुरुवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों की सहमति से रायुपर जिला युवा कांग्रेस में भी नई नियुक्तियां की गईं हैं, जिसकी सूची जारी कर दी गई है।
आपको बता दे कि यह नियुक्ति युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और रायपुर जिला प्रभारी संदीप वोरा ने जारी की है, जिसमे महासचिव पद की ज़िम्मेदारी युवा नेता सागर बाघमारे को सौंपी गयी है। इस अवसर पर बाघमारे ने वरिष्ठ पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन पर किए गए विश्वास पर खरा उतरने की बात कही। बाघमारे के जिला महासचिव नियुक्त होने पर उनके शुभचिंतको ने बधाई दी एवं बाघमारे द्वारा निरन्तर जनहित में कार्य करने एवं अवंती विहार क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। बाघमारे ने बताया कि पार्टी को मजबूत करने उनके द्वारा सभी स्तर पर हरसंभव प्रयास कर समाज के सभी वर्गों को जोड़ ताकत खड़ी की जा रही है जिससे आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में पुनः क्षेत्र से कांग्रेस विधायक की जीत हो व प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बने।
यह सूची राष्ट्रीय महासचिव एवं छ.ग. प्रभारी संतोष कुमार कोलकुंडा, राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी, संभाग प्रभारी दुर्गेश राय, प्रदेश महासचिव रायपुर प्रभारी संदीप वोरा, सह प्रभारी तुकाराम चंद्रवंशी, सुश्री शशि सिंह, अमित मिरी तथा जिलाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा की सहमति से रायपुर जिला कार्यकारिणी के लिए अनुमोदित की गई है।