गुढ़ियारी : आज बौद्ध विहार गुढ़ियारी में डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की 131वी जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए 13 अप्रैल 22 को बाइक रैली निकालने हेतु सर्व अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समाज की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में बौद्ध संघ गुढ़ियारी के, बौद्ध युवा संघ, प्रगतिशील सतनामी समाज, उत्कल समाज छत्तीसगढ़, साहू समाज, राष्ट्रीय हुसैनी सेना, भीम आर्मी, भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़, बुद्ध विहार रोटरी नगर, बुद्ध विहार रामनगर, बुद्धा विहार राजेन्द्र नगर,एवं विभिन्न स्थानों से,अम्बेडकरवादी विचारधारा को मानने वाले प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए और बाबा साहब अम्बेडकर जी के सर्व समाज के लिए किये गए कार्यो और बलिदान के ऊपर विचार विमर्श कर उसे किस तरह से उपयुक्त और भव्य रूप से मनाया जाय इस पर गहन चर्चा की गई।
जिसमे बौद्ध संघ गुढ़ियारी के पदाधिकारी एवम सर्व अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय – समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए जिनमे से प्रमुख रूप से इनकी गरिमामयी सहभागिता रही
उक्त जानकारी बौद्ध युवा संघ के संरक्षक रमाकांत रामटेके जी ने दी..