“बदलबो छत्तीसगढ़” विजय यात्रा से छत्तीसगढ़ में होगी बदलाव की शुरुआत-सूरज उपाध्याय, प्रदेश सह संयोजक।
रायपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब जीत पर 21 मार्च 2022 को “बदलबो छत्तीसगढ़” विजय यात्रा का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी हेतु आज आम पार्टी रायपुर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई व सभी से राय ली गयी है।
उत्तम जायसवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी आदरणीय गोपाल राय जी अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है उसकी तैयारी हेतु प्रदेश कोर कमेटी के पदाधिकारियों से प्रदेश प्रभारी की चर्चा हुई है व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश सह संगठन मंत्री को जिम्मेदारियां दी गयीं है की सभी जिलों में यह बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी व जिम्मेदारी जिला अध्यक्षो को दी जाएगी ।
प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी 20 तारीख को सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर पहुचेंगे व न्यू पंचशील नगर स्थित पार्टी के नए कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। साथ ही प्रदेश भर से सामाजिक राजनीतिक स्तर पर अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करने वाले लोगो की सूची तैयार की जा रही है, वे सभी 20 तारीख को छत्तीसगढ़ प्रभारी के समक्ष पार्टी सदस्यता ग्रहण करेंगे।
21 मार्च को “बदलबो छत्तीसगढ़” विजय यात्रा का शुभारंभ 12 बजे करेंगे व इस यात्रा में शामिल भी होंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में आज रायपुर जिले की बैठक सपन्न हुई व विधानसभा वार सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है उक्त बैठक में विशेष रूप से दिल्ली से आये पर्यवेक्षक सौरभ झा, उत्तम जायसवाल, सूरज उपाध्याय, मुन्ना बिसेन,दुर्गा झा, मिहिर कुर्मी, अज़ीम खान, तेजेन्द्र तोड़ेकर,अन्यतम शुक्ला, एम एम हैदरी, अनुषा जोसेफ, कमल नायक,पलविंदर पन्नू,ऋषि वासवानी, आकाश जायसवाल,शीत चंद्राकर,संजय गुप्ता,अरविन्द राजपूत, कलावती मार्को,मुकेश देवांगन, सागर झीरसागर, वीरेंद्र पवार, रेवाराम, हरविंदर सिंघ, बलवंत सिंघ, हिम्मत सिंघ, जीतेन्द्र शुक्ला, सन्नी छाबड़ा, पुरुषोत्तम सोनवानी, ललिता मंडेलकर, शिशिर कुमार, संदीप नापित, मंजीत सिंघ, नीरज सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।