- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिए गुंडा बदमाशो व उत्पातियों के विरुद्ध सघन चेकिंग व कार्यवाही के निर्देश
- त्योहार के शांतिपूर्ण संपादन हेतु दिए थाना क्षेत्रो के संवेदनशील व व्यस्ततम क्षेत्रो में फिक्स पॉइंट व पेट्रोलिंग कराने के दिये निर्देश
- त्यौहार के दौरान तीन सवारी दोपहिया चालको, लापरवाही पूर्व वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी, गाड़ियाँ जप्त भी की जाएँगी
- त्यौहार में मुखौटो की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतू दिए गए निर्देश
- शांति समिति व स्थानीय स्तर पर नागरिकों की बैठकें आयोजित कर बेहतर सहयोग व सामंजस्य बनाने के प्रयास
- सभी अधिकारी व थाना प्रभारी थानो के साथ ही कॉलोनियों, मोहल्लों में भी जाकर ली जा रही है शांति समिति की बैठके
- संवेदनशील पोईंट्स का चिन्हांकन कर अतिरिक्त बल लगाया जाएगा
रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के बदमाशों तथा अड्डे बाजी करने वाले लोगों के विरुद्ध सघन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक एवं माइनर ऐक्ट के तहत विधिसम्मत कार्यवाही कर जेल भेजने हेतु निर्देशित किया गया। त्यौहारों की तैयारी के मद्देनजर थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों तथा व्यस्ततम क्षेत्रों में लगातार फिक्स पॉइंट तथा पेट्रोलिंग किए जाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। ऐसे संवेदनशील वॉइस को चिन्हित कर वहां पर अतिरिक्त बल लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
ध्यातव्य है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार आगामी त्यौहारों होली तथा शब ए बारात को देखते हुए त्योहारों के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर लगातार जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठक लेना थाना क्षेत्र में घूम कर स्थानीय नागरिकों से चर्चा करना तथा उनका सामंजस्य एवं सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
साथ ही थाना क्षेत्र के बदमाशों अड्डे बाजो तथा लड़ाई झगड़ा करने वालों अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी प्रकार त्योहारों के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों , तीन सवारी वाहन चलाने वालों तथा लापरवाही पूर्ण ढंग से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। होली त्यौहार के दौरान मुखोटे बेचने पर मनाही हेतु निर्देश दिए गए हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा आगामी त्योहारों के व्यवस्थित व शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय सम्मानित नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठके लगातार ली जा रही है।