कबीरधाम : छत्तीसगढ़,कबीरधाम विधायक ममता चंद्राकर द्वारा कबीरधाम में पदस्थ महिला संरक्षण अधिकारी नितिका डड़सेना के खिलाफ छेत्र वाशियों द्वारा द्वारा कई बार शिकायत करने के मामले को कबीरधाम विधायक ने गम्भीरता से लेते हुए, महिला संरक्षण अधिकारी नितिका डड़सेना के खिलाफ उनके कार्यो की जांच की मांग महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से की हैं, विधायक द्वारा शिकायती पत्र में कबीरधाम में पदस्थ महिला संरक्षण अधिकारी नितिका डड़सेना के ऊपर छेत्र वाशियों द्वारा कई गम्भीर आरोप लगाए गए हैं जिसकी जांच आवश्यक है,
विधायक चंद्राकर ने महिला विकास मंत्री से शिकायती पत्र में ये भी अनुरोध किया गया है कि जब तक छेत्र वाशियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच नही हो जाती तबतक महिला संरक्षण अधिकारी नितिका डड़सेना के कार्य की संविदा अवधि न बढाई जाये।