रायपुर,15 मार्च 2022। भाजपा प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक राजनंदगांव में 3 अप्रैल को प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना की अध्यक्षता में आयोजित की गई है,उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष जैन एवं राजकुमार राठी ने बताया कि राजनांदगांव व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजा माखीजा के आतिथ्य में आयोजित बैठक में नगर निगम द्वारा यूजर चार्ज के नाम की जा रही अवैध वसूली का प्रदेशभर में विरोध करने सहित व्यापारी हित के विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर उनके निराकरण हेतु रणनीति बनाने हेतु भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 3 अप्रैल को आयोजित की गई है जिसमे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे।
श्री राठी ने बताया कि बैठक में खैरागढ़ उपचुनाव में व्यापारी समाज के अधिक से अधिक वोट को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करने हेतु प्रकोष्ठ द्वारा खैरागढ़ विधानसभा के व्यापारियों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार व्यापारी हित में किए जा रहे कार्यों की चर्चा करने के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मुद्रा योजना, लघु व्यवसायियों को बिना गारंटी के तत्काल ऋण स्वीकृत करने सहित व्यापारी हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से अवगत करवाकर अधिक से अधिक व्यापारियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील की जाएगी।