रायपुर : राजीव भवन रायपुर से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बलौदाबाजार के किसान नेता भागवत भारती के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिला के भाठागांव में किसान कांग्रेस डिजिटल सदस्यता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष आदरनीय शैलेश नितिन त्रिवेदी, कार्यक्रम के अध्यक्षता छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदरनीय रामबिलास साहू, विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के जिला उपाध्यक्ष आदरनीय राजा शर्मा, छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू, पिछड़ा वर्ग के जिला महामंत्री के के वर्मा, बिलाईगढ़ के सेवा निवृत्त थाना प्रभारी सरजू राम धृतलहरे जी सभा मंच पर विराजमान मान थे,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि हमर छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल जी जो खुद एक किसान हैं जो किसानों के एक एक दुख तकलीफ को जानते है, इसलिये सरकार बनते ही तुरंत किसानों का धान 2500 रुपये में खरीदने का काम किया। किसानों का कर्जा माफ किया, और इस वर्ष किसानों का धान 2540/- रुपये में खरीदा गया, और सरकार ने आखरी साल में 2800/- में खरीदेगा।।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा ने 15 साल तक शाशन किया और सिर्फ भाजपा का कहना साफ, हर किसान का कर्जा माफ का नारा लगाते रहे लेकिन किसी भी किसान का कर्जा माफ नही किया, भाजपा ने 2100 में धान खरीदने व 300 रुपये बोनस देने का वादा कर चुनाव जितने के बाद भूल गये लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया किसान के बेटा ने किसानों का पीड़ा समझा और अपने वादा को पुरा किया जिसके कारण आज पुरे छत्तीसगढ़ के किसान खुश है।।।
कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि आज किसान कांग्रेस के द्वारा बलौदाबाजार जिला के ग्राम भाठागांव के पावन भुमि में डिजिटल सदस्यता अभियान को सफल बनाने एवँ किसान सहयोग समिति का गठन करने के लिये भागवत भारती के निवास में भागवत भारती के नेतृत्व में भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया है उसके लिये मैं भागवत भाई एवँ छत्तीसगढ़ किसान के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। और छेत्र से कार्यक्रम में आये हमारे किसान साथियो एवं हमारे बहनों एवं माताओ से निवेदन हैं ज्यादा से ज्यादा इनरोलर बन कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को सदस्यता ग्रहण कराये।।
कार्यक्रम को बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान पुत्र हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जो किया किसी ने सोच तक नही पाया था कि कोई छत्तीसगढ़ के विकास के लिये हर वर्ग के लिये इतना कार्य कर पायेगा , भाजपा वालो के पास सरकार के खिलाफ बोलने का कोई मुद्दा नही होने से धर्मांतरण की बात कर छत्तीसगढ़ के भोले भाले लोगो को भड़काने का काम कर रहा है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के जनता भी जागरूक हो चुके है भाजपा वालो के बात में नही आने वाले ।।।
जिला उपाध्यक्ष राजा शर्मा कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के महत्व पुर्व योजना नरवा, घुरवा, बारी, गोबर खरीदी , मितान क्लब जैसे कई योजनाये लागू है जिससे छत्तीसगढ़ के जनता खुशहाल महसूस कर भूपेश सरकार को दुबारा बिठाने के लिये सोच लिये। सभा को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला महामंत्री के के वर्मा, बिलाईगढ़ के सेवानिवृत्त थाना प्रभारी सरजू राम धृतलहरे ने भी संबोधित किया। अंत मे भागवत भारती ने आभार ब्यक्त कर सभा की समाप्ति की घोषणा की ।