नई दिल्ली : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृहजिले नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सरेआम एक जघन्य वारदात को अंजाम दिया है. एक युवक को तेजाब से नहलाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में घुसकर तोड़ फोड़ की. इस घटना की जानकारी मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव व्याप्त है.
पुलिस के मुताबिक, नदहा गांव निवासी विरेश राम (35) को शुक्रवार देर शाम कुछ लोग उसके घर से बुलाकर ले गए और आरोप है कि रास्ते में उसकी पहले गला दबाकर हत्या कर दी गई और बाद में उसे तेजाब डालकर जला दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद विरेश राम के शव को एक खेत में फेंक दिया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हत्या क आरोप दीपक सिंह पर लगाते हुए शव को उसके घर में रख दिया और घर में जमकर तोडफोड की. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस दल पर भी जमकर पथराव किया.इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की भी खबर है.
हिलसा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कृष्ण मुरारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरे घटना पर नजर बनाए हुए है तथा मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक पटना में ठेला चलाकर अपना जीविकोपार्जन करता था और होली का त्योहार मनाने अपने घर आया था. इस बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है.