रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने नगर निगम जोन क्रमांक 3 के सहयोग से वीरांगना महारानी अवन्ति बाई लोधी को उनके 164 वें शहादत दिवस पर नमन करने राजधानी शहर रायपुर के जिला अस्पताल पंडरी परिसर स्थित उनके प्रतिमा स्थल के समक्ष आयोजन रखा.
निगम संस्कृति विभाग द्वारा जोन क्रमांक 3 के सहयोग से आयोजित संक्षिप्त एवं गरिमामयी कार्यक्रम में पहुंचकर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा, नगर निगम जोन क्रमांक 3 के जोन अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद साहू, लोधी समाज के अध्यक्ष अधीन जंघेल, अरुण जंधेल, पिंटू जंधेल, राजेश्वरी जंधेल सहित लोधी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर 164 वें शहादत दिवस पर वीरांगना महारानी अवन्ति बाई लोधी को प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.