आरंग : आरंग विधानसभा से क़द्देवार नेता परमानंद जांगड़े पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य ने अपने दर्जनो समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया , प्रभारी गोपाल राय के रायपुर प्रवास के दौरान जब पंजाब में आम आदमी पार्टी के भारी भरकम एतिहासिक जीत से उत्साहित होकर पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विजय यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
भारत के नव निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण तथा भारतीय सविधान के रक्षा एवं देश में ऊँच नीच के भेदभाव सहित उन्नत शिक्षा स्वास्थ्य अधोसंरचना मज़दूरों महिलाओं किसानो के प्रति क़िये जा रहे नेक कार्यों से प्रभावित होकर उनके कार्यों एवं पार्टी के सिद्धांतों से प्रेरित होकर ज़िला अध्यक्ष कमल नायक एवं शीत चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष ओं .बी .सी . विभाग आम आदमी पार्टी एवं नरेश दुबे ब्लांक शहर अध्यक्ष आरंग के उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
परमानंद जांगड़े ने अपनी जीवन की बची हुई ज़िंदगी पार्टी को मज़बूती से खड़ा करने एवं छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को मज़बूत करने में अपनी राजनीतिक जीवन समर्पित करने एवं देश सेवा के लिय अपनी राजनीतिक जीवन को समर्पित करने की बाद कही है।