रायपुर : प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया हैं कि बड़े भैया चंद्र शेखर शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री ( संगठन ) के जन्म दिन प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में दोपहर 1 बजे से शाम 05 बजे तक मनाया गया,
चंद्र शेखर शुक्ला को बधाई देने , पुरे प्रदेश के लोग गुलदस्ता व मिठाई लेकर आये थे, प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज बधाई देने वालो का आने जाने से मेला जैसा माहौल हो गया था। चंद्र शेखर शुक्ला को बधाई देने प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू, प्रभारी महामंत्री सिद्धार्थ चंद्रा, प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू, खरोरा के बालक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, सतनामी समाज के राजमहन्त सरजु राम धृतलहरे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिमगा के प्रभारी महामंत्री व एल्डरमेन हिरेन्द्र कौसले, जनपद पंचायत सिमगा के सभापति निधि – कोमल टंडन, टिल्डा नेवरा से एल्डरमेन संजय दुबे, कोदवा के पुर्व सरपंच श्याम लाल बघेल, मति आशा संतोष यादव सदस्य बाल संरक्षण कल्याण विभाग, बंगोली से कमल बांधे, कपसदा से किसान कांग्रेस के पुर्व ब्लाक अध्यक्ष मोती लाल साहू, राजनांदगांव से किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मदन साहू, दुर्ग से जिला अध्यक्ष पुकेश चंद्राकर , किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, रवेली से किसान नेता संतोष सोनकर, राजेश सोनकर, बुधारू साहू सहित हजारों कार्यकर्ता ने बधाई देने पहुंचे, मोहम्मद आरिफ बाठिया उपस्थित हुये…