रायपुर. भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के आह्वान पर चले पंद्रह दिवसीय जियो और जीने दो पखवाड़े के समापन दिवस पर राजधानी के तीन जैन महिला मंडलों ने मूक प्राणियों और निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की. समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव मनोज कोठारी ने बताया कि राजधानी रायपुर के वामा महिला मंडल, भक्ति महिला मंडल, अर्हम मंडल आदि सहित लगभग 30 जैन महिला मंडलों द्वारा मानव सेवा, मूक पशु-पक्षियों की सेवा के साथ-साथ बच्चों के लिए धार्मिक शिक्षा प्रदान की गई.
मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा, कमल भंसाली व कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी ने बताया कि जीओ और जीने दो पखवाड़े के अंतर्गत लगभग 20 क्विंटल खाद्यान्न, फल-सब्जी वितरण के अलावा निर्धन बच्चों की शाला शुल्क राशि प्रदान की गई. जीव दया-मानव सेवा पखवाड़े के समापन दिवस पर श्री सुलसा बहु मंडल ने सरस्वती ज्ञान मंदिर, सरोना में ‘ज्ञान दान-श्रेष्ठ दान’ का अनुकरण करते हुए 34 निर्धन बच्चों की फीस प्रदान की. जिसमें सोनल मेहता और टीम की सदस्य किरण दोसी, हीना दोसी, सीमा शाह, शर्मिला मेहता, कल्पना मडिया, अस्मिता कापडी, भूमिका देसाई, डिम्पल मेहता, निराली शाह आदि का योगदान रहा. इस अवसर पर स्कूल समिति के अध्यक्ष नरसिंग राजपूत, जैन समाज के स्कूली बच्चे आदि सहित वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे. इसी श्रृंखला में श्री दिगम्बर जैन महिला मंडल ने महावीर गौशाला में गौवंश को स्वयं के हाथों से बनाकर लायी हुई रोटियां, गुड़, चना खिलाकर उनकी सेवा की. इस सेवा कार्य में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति-2022 के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, महासचिव- मनोज कोठारी, कोषाध्यक्ष- गुलाब दस्सानी, सलाहकार- विजय चोपड़ा , कमल भंसाली, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप जैन, उपाध्यक्ष मंजुला जैन, श्रीमती शशि जैन, मन्दा जैन, रेखा जैन, अलका जैन, रजनी जैन, प्रेरणा जैन, रश्मि जैन, श्रद्धा जैन, अलका जैन , कोटा, शशि जैन, सरिता जैन, लता जैन, डिम्पल जैन, रश्मि दीपक जैन, पार्थ जैन, श्रुत जैन, लता जैन, रेखा जैन आदि सहभागी रहे.इसी क्रम में वर्धमान महिला मंडल न्यू राजेंद्रनगर द्वारा गायों को फल, सब्जी, गुड़-रोटी खिलाकर बीमार पशुओं के दवाएं प्रदान की गई. इस सेवा कार्य में कुसुम बेगानी, सरिता पारख, अंजना सिंगी, दीपिका डागा, पुष्पा जैन, रीना, शानु, मोनिका, मंजू, सुषमा, मीना कोठारी, अंजली, सोनल आदि की भागीदारी रही. जियो और जीने दो पखवाड़े के बाद महोत्सव समिति के तत्वावधान में राजधानी के विभिन्न कॉलोनियों, क्षेत्रों से भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा-क्षमा के संदेशों को लेकर आगामी पंद्रह दिनों तक प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी. 14 अप्रेल को सकल जैन समाज भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक मनाएगा.