उत्तर बस्तर कांकेर 25 मार्च 2022 : जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, जिसके लिए चयन परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल दिन रविवार को किया जायेगा।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से मिली जानकारी के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरान्त पात्र-अपात्र सूची पृथक-पृृथक तैयार की गई है। चयन सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर, जिले के सभी खण्ड शिक्षा कार्यालय तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में किया जा सकता है तथा प्रवेश पत्र संबंधित खण्ड शिक्षा कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए जारी पात्र-अपात्र सूची में किसी प्रकार की कोई दावा-आपत्ति हो तो वे 29 मार्च तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।