रायपुर,25 मार्च 2022। राजधानी रायपुर में युवा नेता असलम खान को ले.अरविंद दीक्षित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे की अनुमति से की गई है।
इस मौके पर असलम ने कहा कि पार्टी ने उन्हें अहम ज़िम्मेदारी दी है,वह वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए गए इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। असलम निरंतर के वर्षों से संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते आ रहे है,अब इस पद की ज़िम्मेदारी मिलने के पश्चात वे प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो की जानकारी आम जनता तक पहुँचाकर अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा किस प्रकार से धर्म की आड़ में राजनीति की जा रही है, इस पर जनता का ध्यान आकर्षित कर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाने की रणनीति तैयार करेंगे। असलम पं भगवती चरण वार्ड क्र.57 के सक्रिय कार्यकर्ता है, उन्होंने कई अभियान व कार्यक्रमों में जनता के बीच पहुँच आम जनता व युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया है।
असलम के शुभचिंतकों ने इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।