दंतेवाड़ा, 26 मार्च 2022 : कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डंकिनी सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक संपन्न हुई. उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं में बैंक लिंकेज स्थिति की समीक्षा की. बैठक में जिले के विभागीय अधिकारियों से वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्धारित किये गये लक्ष्य के संबंध मे जानकारी ली गई.
सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पात्र हितग्राहियों का आवेदन पूर्ण कर बैंकों में समय से प्रकरण भेजने की कार्यवाही करें ताकि निर्धारित समय-सीमा में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें. सोनी ने विभागीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि बैकों से समन्वय बनाकर प्रकरणो का निराकरण कराएं. इसके साथ ही हितग्राहियों को हितग्राही मूलक कार्यों का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि सारे प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए. बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, विभिन्न बैंको के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक मौजूद थे.