धमतरी 26 मार्च 2022 : वर्तमान में भीषण गर्मी को दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने जिले की शालाओं को दो पालियों में संचालित करने का आदेश जारी किया है. इसमें उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग नया रायपुर के आदेशानुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 14 मई तक बढ़ाया गया है.
वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि एक पाली में संचालित होने वाली सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई और हायर सेकण्डरी शालाओं को सोमवार से शनिवार तक सुबह 7.30 से 11.30 तक संचालित की जाएंगी. इसी तरह ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती हैं.
वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7.30 से 11.30 तक और हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सुबह 11.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित की जाए. यह आदेश 29 मार्च से प्रभावी होगा.