रायपुर/27/03/22- महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा, महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रभारी सुनीता सेहरावत व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के द्वारा दौरे के प्रथम दिवस रायपुर राजीव भवन में महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक ली गई तथा दौरे के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ स्थानों का दौरा राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया अध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय दौरे में छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रभारी सुनीता सेहरावत व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
अध्यक्ष व उनकी टीम के द्वारा सिमगा, भाटापारा, पंडरिया, बेमेतरा, गंडई इन क्षेत्रों का दौरा किया गया व विभिन्न कार्यक्रमों में महिला नेत्रीयों ने शिरकत की इन क्षेत्रों में महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों से अध्यक्ष ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के दौरे से, उनसे मुलाकात कर महिलाओं में काफी हर्ष और उत्साह देखने को मिला दौरे के दौरान अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं बहुत ही मेहनती, साहसी व जमीनी स्तर से जुड़ी हुई है और संगठन के द्वारा भी हमारी महिला बहनों को सशक्त करने का कार्य किया जाएगा जिससे वे और भी ज्यादा मजबूत हो सके और उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को आगे लाने का कार्य कर रही है यहां तक कि विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी महिलाओं की भागीदारी शत-प्रतिशत है और छत्तीसगढ़ में भी हाल ही में होने वाले खैरागढ़ उपचुनाव में भी महिला प्रत्याशी को टिकट दिया गया है और आने वाले समय में भी अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी चुनाव में होगी व महिला कांग्रेस के कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष ने केंद्र की गूंगी बहरी सरकार के लिए हुंकार भरी कि किस तरह मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश की स्थिति गर्त में जा रही है और केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार को यह चेतावनी देते हुए कहा कि निश्चित ही मातृशक्ति के द्वारा यह स्थिति नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा व केंद्र की गूंगी बहरी सरकार को नींद से जगाया जाएगा…