रायपुर : सोशल मीडिया में एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रही थी जिस पर संज्ञान लेकर video में मारपीट करने वालों की पहचान की गयी जो थाना मौधापारा में पूर्व से दर्ज अपराध क्रमांक 66/22 धारा 294 ,323,506, 147,148 452 और 25,27 आर्मस ऐक्ट के आरोपियों के रूप में हुयी जिनमे से आज 2 आरोपी को गिरफ़्तार किया गया जिसमें एक आरोपी अमन खान और एक आरोपी नाबालिग होने पर उसे जूवनायल कोर्ट में पेश किया जा रहा है जबकि पूर्व में एक मामले में गिरफ़्त आरोपी जय रकसेल जो अभी जेल में निरुद्ध है कि पहचान की गयी है उसे भी इस प्रकरण में शामिल होने पर पृथक से गिरफ़्तारी की कार्यवाही की जा रही है जबकि प्रकरण के अन्य आरोपी जो फ़रार है उनकी गिरफ़्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ..
गिरफ़्तार आरोपियों के नाम
1.अमन खान
2.जय रकसेल
3.विधि से संघर्षरत बालक