रायपुर, दिनांक 21 अप्रैल 2022। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने शहीद मनमोहन बख्शी वार्ड क्र.23 अन्तर्गत बीएसयूपी कॉलोनी कोटा के आम नागरिकों के समस्याओं से रूबरू हुए एवं जोन के अधिकारियों को समस्या के निराकरण करने निर्देशित किये। विकास उपाध्याय ने कहा कि बीएसयूपी कॉलोनी के अंतर्गत ब्लॉक-3 में पानी की समस्या थी, जिसके लिए तत्काल पानी की टंकी मुहैया करवाई गई एवं कुछ दिनों पूर्व एक नया बोर (नलकूप) भी खनन् किया गया।
ब्लॉक-06 में बोर पम्प खराब स्थिति में थी, जिसे तत्काल सुधारने हेतु कार्यवाही किया गया एवं नई पाईप लाईन हेतु 07 लाख 77 हजार रूपये की स्वीकृति कराई गई। जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा और वार्ड क्र.23 के विभिन्न स्थानों में साफ-सफाई का कार्य किया गया।
साथ ही 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को सफाई गैंग अमला पूरे वार्ड क्र.23 स्थित बीएसयूपी कॉलोनी की साफ-सफाई करेंगे, जिन्हें विधायक विकास उपाध्याय ने निर्देशित किया है। आज के इस जनसंपर्क के दौरान वार्ड के पार्षद प्रकाश जगत, जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, जोन क्रमांक-07 के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित काफी संख्या में आमजन व कांग्रेसी उपस्थित थे।