रायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 20 अप्रेल 2022, बुधवार को शाम 4.30 बजे चेम्बर भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत फायर एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों द्वारा आग लगने पर उसे बुझाने के प्रयास एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
फायर एंड सेफ्टी विभाग के एक्सपर्ट जनक पवार ने उद्योगों एवं कमर्शियल बिल्डिंग में लगने वाले आग पर किस तरह से काबू पाया जा सके एवं आग लगने पर कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
पवार ने कहा कि सबसे ज्यादा दुर्घटना इलेक्ट्रिक के शार्ट सर्किट के कारण होती है। उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को आग बुझाने हेतु प्रशिक्षित किया जाना चाहिये। आसपास के उद्योगों से तालमेल बनाकर एक-दूसरे की मदद करने की योजना बनानी चाहिये। उद्योगों के अनेक स्थानों पर नो स्मोकिंग का बोर्ड लगाया जाना चाहिये। आग भले ही कितनी छोटी हो उसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिये। उद्योगों में लगी मशीनों की नियमित जांच होनी चाहिये। सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना चाहिये जिससे कि अन्य कर्मचारी भी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो।
अरविंद रस्तोगी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, फायर एंड सेफ्टी एसोसियेशन ने कहा कि इलेक्ट्रिकल लोड पर ध्यान देना चाहिये। इलेक्ट्रिक कार्य योग्य इलेक्ट्रिशियन एवं इंजीनियर से ही करवायें। वेंटिलेशन डक सीलिंग बहुत जरूरी है।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने अग्नि सुरक्षा कार्यशाला में उपस्थित अग्नि सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं व्यापारियों से निवेदन किया कि वे अपने फायर सेफ्टी सिस्टम, इंश्योरेंश पाॅलिसी चेक कर लें, अपने-अपने मार्केट या दुकानों में फायर सेफ्टी संबंधी चीजों को व्यवस्थित कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके।
कार्यक्रम संयोजक चेम्बर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जैन एवं चेम्बर मंत्री मूंधड़ा थे। कार्यशाला का संचालन चेम्बर मंत्री नीलेश मूूंधड़ा ने किया।
कार्यशाला में मती अनीमा एस.कुजूर, डिविजनल कमांडेट,होमगार्ड एवं एसडीआरएफ, परवेज कुरैशी,डीएसपी,आग एवं सुरक्षा सर्विसेज, रायपुर, जनक सिंह पवार, सीनियर टेक्नीकल फायर, अरविंद रस्तोगी,ज्वाइंट सेक्रेटरी, फायर एंड सेफ्टी एसोसियेशन, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी,कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान,प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री विकास आहूजा, उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा, मनोज कुमार जैन, नरेन्द्र हरचंदानी, अमृत लाल पटेल, टी. निवास रेड्डी, संगठन मंत्री-वैभव सिंहदेव,मंत्री- लोकेश साहू, प्रशांत गुप्ता, नीलेश मुंदड़ा, शंकर बजाज, जोगेन्द्र नागवानी (जुगनू), जयराम कुकरेजा, जवाहर थौरानी, दिलीप इसरानी, जयंत मोहता, दिलीप केवलानी, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल सहित अनेक व्यापारिक संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।