रायपुर : मोहम्मद रज़िक खान के 6 साल के बेटे मोहम्मद रुज़ैन खान ने रमजान का रोजा रखा… मोहम्मद रज़िक रायपुर में बी 14 शिवाजी पार्क विधान सभा रोड सद्दू के रहने वाले है उनका बेटा मोहम्मद रुज़ैन खान क्लास-1 में पढ़ता है और वह रमजान के रोजे रख रहा है…जहाँ करीब 15 घंटो का रोजा (निर्जला उपवास) रखने के लिए इस चिलचिलाती धूप में बड़े बड़े लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है वहीँ ये नन्हें मासूम रोजा रखकर सबको हैरान कर रेहे है…
रमजान का पवित्र महिना शुरू हो गया है और इसी के साथ बड़े-छोटे रमजान के रोजे के साथ ऊपर वाले की इबादत कर रहे है देश की खुशहाली के लिए दुआ भी कर रहे है …