रायपुर : रायपुर में 6 साल के मोहम्मद शब्बीर अतहर पिता मोहम्मद हनीफ संजय नगर शैलानी नगर रायपुर ने रखा रमजान का रोजा…जहाँ करीब 15 घंटो का रोजा (निर्जला उपवास) रखने के लिए इस चिलचिलाती धूप में बड़े बड़े लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है वहीँ ये नन्हें मासूम रोजा रखकर सबको हैरान कर रेहे है…
रमजान का पवित्र महिना शुरू हो गया है और इसी के साथ बड़े-छोटे रमजान के रोजे के साथ ऊपर वाले की इबादत कर रहे है देश की खुशहाली के लिए दुआ भी कर रहे है …