रायपुर : रायपुर में 7 साल की आयत फातिमा,मोहम्मद अफराज (11 साल) और जारा फातिमा (11 साल) ने रखा रमजान का रोजा…जहाँ करीब 15 घंटो का रोजा (निर्जला उपवास) रखने के लिए इस चिलचिलाती धूप में बड़े बड़े लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है वहीँ ये नन्हें मासूम रोजा रखकर सबको हैरान कर रेहे है…
रमजान का पवित्र महिना शुरू हो गया है और इसी के साथ बड़े-छोटे रमजान के रोजे के साथ ऊपर वाले की इबादत कर रहे है देश की खुशहाली के लिए दुआ भी कर रहे है …
मोहम्मद अफराज वल्द अज़ीम खान उम्र 11 साल
जारा फातिमा 11 साल अब्बू-मोहम्मद जावेद