रायपुर : दिनांक 26.4. 2022 को महापौर एजाज ढेबर जी से सौजन्य मुलाकात कर नेशनल ट्रेडिशनल रेसलिंग एण्ड चैंपियनशीप 2022 को छत्तीसगढ़ में सीएम ट्रॉफी के नाम से 12 मई से 15 मई तक इन्दौर स्टेडियम बुधापरा रायपुर में होना संभावित है जिसमे पूरे भारत के लगभग 1200 से अधिक खिलाड़ी एवं 300 से अधिक क्रीडा अधिकारियों का आगमन सुनिश्चित है
जिस पर रायपुर के महापौर जी से चर्चा होने पर माननीय महापौर जी ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सहमति देते हुए हर्ष और उल्लास के साथ सीएम ट्रॉफी को सफल बनाने में अपना पूर्ण समर्थन दिया एवं खुशी जताई और सीएम ट्रॉफी का पोस्टर भी जारी किया गया,
साथ ही साथ इन्ही विषय को लेके रायपुर के प्रतिनिधि दीपक प्रसाद, चंदू तांडी,बृजेश चौरसिया जी ने मुख्यमंत्री आवास में जाकर पत्र एवं पोस्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री जी कों जनकारी उपलब्ध कराया गया।
एवं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले संभावित राज्यों के नाम, असम, मनिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, हैदराबाद, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गोवा, तेलंगाना, उत्तराखंड, दादर- नगर- हवेली।