गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा, विकासखंड गौरेला वर्तमान में कन्या छात्रावास टीकरकला में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काउंसलिंग आयोजित किया गया है।
जारी मेरिट सूची के सरल क्रमांक 1 से 90 के बालक एवं बालिका कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एवं संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के सूचना पटल पर भी देखा जा सकता है।
कॉउंसलिंग के समय चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 5वीं की अंक सूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी अनुसूचित जनजाति का स्थाई जाति प्रमाण पत्र, और आधार कार्ड की मूल एवं सत्यापित छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
इसके साथ ही, नवीनतम पासपोर्ट साइज की 5 फोटो और यदि हो तो बैंक खाता की पासबुक की आवश्यकता होगी। चयनित विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं होने पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।