रायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर इकाई में आज छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं उनकी पूरी टीम बिलासपुर टीम के साथ मिलकर चेम्बर सलाहकार देवीदास वाधवानी से विशेष रूप से आशीर्वाद प्राप्त कर छत्तीसगढ़ चेम्बर की गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही बिलासपुर चेम्बर इकाई को चेम्बर के माध्यम से शासन द्वारा लीज होल्ड से फ्री होल्ड किये जाने एवं फ्री होल्ड पर व्यापारियों के लिये शासन से सरलीकरण की मांग से संबंधित जानकारी दी।
भसीन ने चेम्बर को एक नये मुकाम तक कैसे पहुंचाएं उसके लिए बिलासपुर की पूरी टीम के साथ मिलकर उन्होंने अपना सारगर्भित मार्गदर्शन देते हुए अपना अनुभव साझा किया। बिलासपुर चेम्बर की टीम ने संकल्प लेते हुए भसीन से चेम्बर सदस्यता दिवस (सितंबर माह) तक बिलासपुर के 1000 सदस्यों को चेम्बर से जोड़ने की बात कही।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन बिलासपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सुपरसिक्स के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए एवं उस प्रतियोगिता की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में ऐसे ही प्रतियोगिता करवाने पर बल दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बिलासपुर युवा चेम्बर की टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगे कभी भविष्य में रायपुर या भिलाई में क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जायेगी तो बिलासपुर इकाई से लिया अनुभव साझा किया जाएगा।
इस अवसर पर बिलासपुर से चेम्बर उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा, प्रदेश मंत्री अनिल वाधवानी, बिलासपुर इकाई अध्यक्ष संजय मित्तल, युवा चेम्बर के अध्यक्ष अरविंद सिंह टुटेजा उद्योग चेम्बर के अध्यक्ष नवदीप छाबड़ा एवं चेम्बर महामंत्री अजय भसीन के साथ चेम्बर सलाहकार राकेश ओचवानी, उपाध्यक्ष नीलेश सेठ, मंत्री शंकर सचदेव, मनोहर कृष्णानी सहित बिलासपुर इकाई के अन्य पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।