रायपुर : रमजान माह के पाक अवसर पर आज बैजनाथ पारा स्थित मुस्लिम हॉल में राष्ट्रीय हुसैनी सेना द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में सभी समाज के अलावा अलग अलग राजनितिक पार्टी के लोग भी शामिल हुए व सभी ने एकसाथ रोजा इफ्तार किया। विभिन्न समाज से आये मेहमानो ने हुसैनी सेना के पदाधिकारियों का तहेदिल से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के इफ्तार में एकसाथ शामिल होकर जो एकता, सद्भावना और भाईचारे की मिशाल पेश किया गया वह वन्दनीय है । वर्तमान समय मे जो फिजाओ मे नफरतो की हवाएं चल रही हो ऐसे मौके पर राष्ट्रीय हुसैनी सेना के सभी सदस्यों को इस सकारात्मक पहल के लिए खूब तारीफे की गई ।
आपको बता दे हुसैनी सेना द्वारा हर साल माहे रमजान मे एकरोजा शाही इफ्तार का इंतजाम रखा जाता रहा है इसी कड़ी मे इस साल भी रायपुर के बैजनाथ पारा मुस्लिम हाल मे 27 वे रोजे के दिन रोजा इफ्तार कराया गया।
हुसैनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रऊफी ने बताया की विगत 17 सालो से ये कार्यक्रम समाज मे आपसी भाईचारे के संदेश देने व भाईचारा कायम रहे इन्ही दुवाओ के साथ किया जाता है। साथ हि उन्होंने बताया की आज के कर्यक्रम मे विभिन्न समाज के अलावा अलग अलग पार्टी के लोग है एकसाथ रोजा इफ्तार मे शामिल थे।
छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एजाज कुरैशी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की हुसैनी सेना के आज के कार्यक्रम मे रोजा इफ्तार के साथ साथ खाने की व्यवस्था भी रखी गई थी जिसमे लगभग 6 हजार लोगो ने रोजा इफ्तार के बाद खाना खाया।
कार्यकारी अध्यक्ष इमाम अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष कयूम अली , प्रदेश महासचिव रफीक गोटिया, उपाध्यक्ष चांद अहमद,शेख अमीन,ने इफ्तार के कार्यक्रम मे आये सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा की ये भारत देश हमारा एकता की मिशाल रहा है जिसमे बाबा साहेब अम्बेडकर के बनाये संविधान को मानते हुए सभी को एक समान अधिकार प्राप्त है व त्योहार मानने की आजादी है जिसे हम हमेशा कायम रखना चाहते है।
आज के इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम मे विशेष रूप से रायपुर के कान्ग्रेसी विधायक कुलदीप जुनेजा ,विकाश उपाध्याय आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन, सागर झीर सागर, अली हाफिज के अलावा बौद्ध महासभा, क्रिश्चिन समाज से भी शामिल रहे।