नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में अपराधों के आरोप के कारण जामिया नगर इलाके का ‘हिस्ट्री-शीटर’ और ‘बैड कैरेक्टर’ घोषित किया है. आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के जामिया नगर और शाहीन बाग में अधिकतर दुकानें बंद रहीं. अमानतुल्ला खान को नगर निगम के अतिक्रमण-रोधी अभियान के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने के चलते गिरफ्तार किया गया है. खान और पांच अन्य लोगों को दंगा करने और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
निगम पार्षद अब्दुल वाजिद खान ने कहा कि इलाके के सभी बाजार आज बंद हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और इलाके के लोगों ने हमारे साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के चलते दुकानें बंद रखी हैं.’ जामिया नगर में मोबाइल मरम्मत की दुकान चलाने वाले सिराजुद्दीन ने कहा कि उन्होंने और इलाके के अन्य दुकानदारों ने पार्षद द्वारा आहूत बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं. उन्होंने कहा, ‘कल गलत तरीके से अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया गया. इसलिए, आज हम दुकानों को बंद रखकर अपना विरोध जता रहे हैं.’
शाहीन बाग के एक दुकानदार रफीक ने कहा कि इलाके के अन्य दुकानदारों के दुकानें नहीं खोलने के बाद उन्होंने भी अपनी दुकान बंद रखने का फैसला किया. पुलिस के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण-रोधी अभियान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के चलते विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली के नगर निकायों ने बृहस्पतिवार को विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. वहीं, इसके खिलाफ मदनपुर खादर इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुआ एवं पत्थरबाजी हुई. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने दावा किया कि वैध ढांचे भी ध्वस्त किए जा रहे हैं.