कवर्धा, 13 मई 2022 : छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा जनपद पंचायत के ग्राम नेवारी में राजपूत क्षत्रिय समाज के लिए 10 लाख रूपए की राशि से स्वीकृत सामुदायिक भवन का विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कन्हैया अग्रवाल, होरी साहू, पार्षद अशोक सिंह, दुखहरण सिंह ठाकुर, सरपंच नंदराम पाटिल, लेखा राजपुत, कृष्णदयाल सिंह, त्रिभुवन ठाकुर, संतोष सिंह, केदार सिंह, चंद्रभान सिंह कौशल सिंह, विनोद सिंह, प्रशांत, प्राणेश, गजेन्द्र सहित समाज के सदस्य, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री अकबर ने राजपूत क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गो के हितों एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में अथक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव, गरीब, किसान, वनवासी से लेकर युवाओं और महिला समूहों के आर्थिक उत्थान के लिए योजना और कार्यक्रम बनाकर लाभ देने का प्रयास कर रही है। सभी समाजों के हितो और उसके सामाजिक उत्थान की दिशा में हम लागतार प्रयास कर रहे हैं और इसी तरह समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे।