मुंगेली 14 मई 2022 : कलेक्टर डॉ गौरव कुमार आज प्रातः पथरिया विकासखंड के ग्राम हथनीकला पहुंचे। इस दौरान ग्राम हथनीकला के मिनी स्टेडियम में युवाओं को क्रिकेट खेलते देखकर स्वयं को रोक नहीं पाए।
उन्होंने मिनी स्टेडियम पहुंचकर युवाओं के साथ क्रिकेट खेला और उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत ने भी बालिंग में हाथ आजमाया।
कलेक्टर डॉ सिंह ने युवाओं की मांग पर मिनी स्टेडियम के पिच मरम्मत कराने और रनिंग ट्रैक के निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को खेल सामग्री क्रय करने के लिए तत्काल पांच हजार रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली अमित कुमार, एसडीएम पथरिया प्रिया गोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।