बीजापुर 16 मई 2022 : प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जिला बीजापुर कवासी लखमा ने सोमवार को बीजापुर में एजुकेशन सिटी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सक्षम का अवलोकन किया और दिव्यांग बच्चों से भेंटकर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने दृष्टिबाधित बच्चे संतोष, मोहन एवं ईश्वर के साथ बैठकर खिलौने, फल-फूल के संरचनाओं को हाथों से पहचान करने कहा। वहीं अन्य दिव्यांग बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से अक्षर ज्ञान तथा गिनती सिखाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय निरूपित किया। उन्होने इस दौरान दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सक्षम में आवासीय कक्ष, अध्यापन कक्ष, भोजन एवं रसोई कक्ष आदि का जायजा लिया और इस क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों को समुचित शिक्षा सुलभ कराये जाने कहा।
इस मौके पर स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी, विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उद्दे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय तथा जिला प्रशासन अधिकारी मौजूद थे।