कोण्डागांव 17 मई 2022 : कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आज जिले की प्रभारी सचिव डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा समस्त विभागों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में उन्होने जिले में, स्वास्थ्य एवं सुपोषण आधारित योजनाओं, फ्लेग शिप योजनाओं के क्रियान्वयन, राजस्व विभाग के सीमांकन प्रकरण, अविवादित नामातंरण, डायवर्सन, कौशल विकास की गहन समीक्षा करते हुए। लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य एवं सुपोषण के मुद्दे पर उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमलों को हर लक्षित हितग्राहियों का डोर टू डोर कव्हर करने से ही बेहतर परिणाम मिल सकेगें। इसके लिए मितानिनों एवं एएनएम की नियमित बैठकों मंे गर्भवती एवं शिशुवती माताओं से संबंधित हर महत्वपूर्ण एजेंडे को शामिल करके उनसे वास्तविक आंकड़े प्राप्त किये जा सकते है और साथ ही योजना क्रियान्वयन में कमियों एवं दिक्कतों के कारणों एवं निराकरण की सटीक जानकारी मिल सकेगी।
राज्य के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के संदर्भ में उन्होने कहा कि इस प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भ्रमण करके जिले में विभिन्न विभागीय योजनाओं की मैदानी समीक्षा की जायेगी। इसका मुल उद्देश्य शासन की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों का लाभ हितग्राहियों तक तो पहुंचाना है ही साथ ही ग्रामीणों से फीड बैक लेकर नई योजनाओं का सृजन भी करना है। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों द्वारा शासकीय अस्पतालों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सहित शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा। इसके लिए विभागीय अधिकारी तत्काल विभागीय लंबित प्रकरणों के समुचित कारण, निर्माणाधीन भवनों के प्रगति एवं मजदुरी भुगतान के अद्यतन जानकारी के साथ तैयार रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले में चलाये जा रहे नवाचारी कार्यक्रमों जैसे नगतपीला, मयामंडई, कोंडानार टुरिज्म, कोंडानार हस्तशिल्प, संवेदना, मावा कोंडानार मोंबाईल एपलीकेशन, फीजियों थेरेपी, तुमचों दुआर, एरोमेटिक कोंडानार, उड़ान, गॉरमेंट फैक्टरी, एथेनाल प्रोसेसिंग प्लाण्ट के बारे में विस्तार पुर्वक प्रभारी सचिव को अवगत कराया। बैठक के समापन पर प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले को ए-प्लस जिला बनाने के लिए कलेक्टर के नेतृत्व में प्रशासकीय टीम बेहतर कार्य कर रही है। इसके लिए उनके द्वारा हर प्रकार का सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।