मुंगेली 19 मई 2022 : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम किश्त की राशि का अंतरण करेंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल जिला स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे और किसानों के खातों में प्रथम किश्त की राशि का अंतरण करेंगे।
इस दौरान जिले के मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधि और हितग्राही सीधे वर्चुअल (वीडियो कान्फ्रेंसिंग) के माध्यम से जुड़ेंगे। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने 21 मई को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।