Share Market News: शेयर बाजार में आज यानी 19 मई को बड़ी गिरावट देखने को मिली. खुलते ही 1100 अंक से ज्यादा गिर गया सेंसेक्स. निफ्टी में भी 1.7 फीसदी की गिरावट देखी गई. आज सेंसेक्स 53,070 पर खुला है और निफ्टी की शुरुआत 15,917 अंकों के साथ हुआ. शुरूआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
करीब 10 बजे सेंसेक्स और निफ्टी लाला निशान पर कारोबार करते नजर आये. 10 बजे सेंसेक्स 53,168 हजार पर कारोबार कर रहा है. उसमें 1048.09 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं, निफ्टी 15,930 अंकों पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 309.35 अंकों की टूट दिखाई दे रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी और निफ्टी मिडकैप भी लाल घेरे में हैं.