रायगढ़ : छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार रायगढ़ जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन उपरांत संबंधित अनुविभाग के एसडीएम व तहसीलदार के प्रकरण पश्चात पात्र पाए गए 43 मृतकों के नजदीकी वारिसानों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रायगढ़ अंतर्गत 26 व्यक्ति जो कोविड से मृत्यु पश्चात पात्र पाए गए इनमें उषा अग्रवाल, उमाशंकर महंत, अजय यादव, मुरलीधर यादव, गोवर्धन दास महंत, पदमा देवांगन, माखन साव, सुक्रीतदास महंत, रामलाल, समयलाल सारथी, हेमलता गोपाल, केदारनाथ, संतोषी साहू, सुभाष चंद्र, चाहमुनी मेश्राम, उषा गोयल, चन्द्रलता नायडू, दुशास बेहरा, खुर्शीदा, अतुल कुमार श्रीवास्तव, धरमसिंह पटेल, सीताराम साहू, पुनिया बाई साहू, राजेश श्रीवास्तव, घुरारूराम देवांगन एवं विनोद छबलानी शामिल है।
इसी तरह घरघोड़ा अंतर्गत मृत 3 व्यक्तियों में मोंगराबाई, सुनील कुमार एवं भुवनलाल साहू, धरमजयगढ़ अंतर्गत मृत 2 व्यक्तियों में बुधराम यादव एवं भुनेश्वर, खरसिया अंतर्गत मृत 6 व्यक्तियों में सतेन्द्र पाण्डेय, कलावती, ओमप्रकाश, कुन्दनलाल पटेल, नवीन गवेल एवं पुनीराम, लैलूंगा अंतर्गत रमेश कुमार, पुसौर अंतर्गत मृत 3 व्यक्तियों में अमृतलाल, नंदकिशोर एवं अजान यादव तथा सारंगढ़ अंतर्गत 2 मृत व्यक्तियों में मुकेश कुमार थुरिया तथा सुशीला शामिल है।