रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बीजापुर जिले के लिए लगभग 313 करोड़ रूपए की लागत के 467 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने इन कार्यो में से 192 करोड़ रूपए की लागत के 322 कार्यों का भूमिपूजन तथा 121 करोड़ रूपए की लागत के 145 कार्यों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।