रायपुर : निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता की योजना में अब हितग्राहियों को दी जाने वाली अनुदान राशि 50 हजार रूपए से बढ़ाकर 1 लाख रूपए कर दी गई है। इस संबंध में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार योजना में अनुदान प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों को ऑनलाईन आवेदन करते समय आवेदन के साथ हितग्राही की जीवित श्रमिक पंजीयन परिचय पत्र की प्रति बैंक से लोन प्राप्त करने संबंधी दस्तावेज की मूल स्कैन प्रति आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस और बैंक पासबुक संलग्न करना होगा।
अधिकारियों ने बताया कि हितग्राहियों को ऑनलाईन आवेदन के साथ केवल मूल दस्तावेज ही स्कैन कर ऑनलाईन अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार बैंक से ऋण स्वीकृति के 90 दिवस के भीतर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करना होगा। ये संशोधित प्रावधान 1 मई 2022 से प्रभावशील किए गए हैं।