रायपुर 20 मई 2022 : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज प्रातः 11:00 बजे राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी शपथ ली।
शनिवार 21 मई को शासकीय अवकाश होने के कारण आज 20 मई को हिंसा एवं आतंकवाद के रास्ते से दूर रहने का शपथ लिया गया। इस अवसर पर आयोग की उप सचिव श्रीमती अंकिता गर्ग, अवर सचिव आलोक श्रीवास्तव, प्रणय वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।