नारायणपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थपना हेतु की गयी घोषणा के परिपालन में नारायणपुर जिले में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र के स्थापित किया जाना है। जिसके लिए जिला परिवहन कार्यालय नारायणपुर में इच्छुक अर्हताधारी 200 रूपये विहित शुल्क जमा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2022 को कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु कोई भी व्यक्ति संगठन, संघ, पंजीकृत स्व-सहायता समुह / सहकारी समिति या कोई भी विधिक ईकाई पात्र होगे।
परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु जिले के स्थानीय निवासी को ही प्राथमिकता दी जावेगी। इससे संबंधित अर्हताएं, नियम एवं शर्तें जिला परिवहन कार्यालय नारायणपुर छ0ग0 में कार्यालयीन दिवस पर उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।