हसीब अख्तर
रायपुर। गिरते भूजल स्तर के मद्देनजर अब रायपुर नगर निगम शहर के बड़े भवनों तथा घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे होने की जानकारी लेगी। सिस्टम नहीं लगे होने पर 7 दिन के भीतर लगाने की हिदायत दी जाएगी। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आज इस सम्बंध में निगम के एमआईसी सदस्य कुमार मेनन ने ने एक बैठक ली। जिसमें अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, नगर निवेश अधिकारी बी आर अग्रवाल तथा सभी 10 जोनों के नगर निवेश अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में श्री मेनन ने गिरते जलस्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की चिंता पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि बरसाती जल को सहेज के रखा जाना है जरूरी है। अन्यथा आगे गम्भीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा।
इसी बात को सामने रखकर उन्होंने कहा कि भवनों और घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य है। किंतु देखा जा रहा है कि कई लोग इसे नहीं लगवा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब घर – घर दस्तक देकर जांच की जाए और सिस्टम नहीं लगे पाए जाने पर 7 दिनों का समय दिया जाए। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इधर महापौर एजाज ढेबर से पूर्व में मिले निर्देश पर निगम की टीमों द्वारा सरकारी भवनों में जांच शुरू भी कर दी गई है।