बिलासपुर ; जिला मुख्यालय के दयालबंद स्थित हिन्दी माध्यम की स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रतिनियुक्ति के जरिए शिक्षक एवं कर्मचारी की भर्ती की जाएगी। बिलासपुर जिले में संचालित शासकीय स्कूलों के नियमित शिक्षक एवं कर्मचारी इसके लिए पात्र होंगे। प्रतिनियुक्ति के इच्छुक शिक्षकों एवं कर्मचारियों से निर्धारित प्रारूप में 02 जून तक आवेदन यहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आमंत्रित किये गये है।
जिला शिक्षा अधिकारी डी.के.कौशिक ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दयालबंद स्थित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के रूप में संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें विभिन्न विषयों के 22 व्याख्याता एवं शिक्षकों की भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। पात्र आवेदकों के साक्षात्कार की तिथि 08 जून को संभावित है।
उन्होंने बताया कि रिक्त पदों में व्याख्याता के गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल के 1-1 पद, व्याख्याता भौतिक, हिन्दी एवं कम्प्यूटर के 2-2 पद और व्याख्याता अंग्रेजी के 3 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसी प्रकार हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, ग्रंथपाल, कम्प्यूटर शिक्षक एवं चौकीदार के 1-1 पद प्रतिनियुक्ति पर लिये जायेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं चयन प्रकिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जिले की सरकारी वेबसाईट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन पर अवलोकन की जा सकती है।