गरियाबंद 26 मई 2022 : जिले के मैनपुर अनुविभाग अंतर्गत हरदीभाठा, अड़गड़ी, जाड़ापदर के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सेवा सहकारी समिति एवं उपभोक्ता भण्डार से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
एसडीएम मैनपुर से मिली जानकारी अनुसार उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में अनियमितता पाये जाने के उपरांत उक्त दुकानों का निलंबित करते हुए निकटस्थ समितियों में संलग्न किया गया था। उक्त दुकानों के पुनः आबंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
उक्त गांवों में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सेवा सहकारी समिति एवं उपभोक्ता भण्डार से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए एवं आवेदन पत्र में उल्लेखित समस्त दस्तावेज की सत्य प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए।
समाचार प्रकाशन होने के 15 दिवस के भीतर तक आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर में स्वीकार किये जायेंगे। समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, नियम शर्तें कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर से कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर प्राप्त किया जा सकता है।