बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चना तथा सीमेंट से भरे दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चना लेकर जा रही ट्रक का चालक गंभीर तौर पर घायल हो गया है। पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इधर, सुबह होते ही ट्रक में भरे चने की बोरियों को लूटने लोगों में होड़ मच गई। देखते ही देखते लोगों ने 982 बोरी चना पार कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण ट्रक में चढ़कर चने की बोरियां निकालते तथा लेकर जाते नजर आ रहे हैं।
ये घटना शहर के बेलमुंडी क्षेत्र की है. कहा जा रहा है कि ट्रक में कुल 982 चने से भरी बोरियां रखी हुई थीं. जैसे ही आस-पास के गांव वालों को इसकी खबर भनक लगी कि ट्रक के भीतर चने से भरी बोरियां रखी हैं, कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए तथा बोरियां उठा-उठा कर घर ले जाने लगे.
वही वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग ट्रक के ऊपर चढ़े हुए हैं. वे लोग बोरियों को नीचे फेंक रहे हैं तथा नीचे खड़े लोग उन्हें उठाकर ले जा रहे हैं. तो वहीं, कई लोग स्वयं ही ट्रक से बोरियां उठाकर ले जा रहे हैं. मौके पर उपस्थित किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया तथा इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वही ट्रक से चना गायब होने पर फर्म के मालिक ने थाने में चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया है।