रायपुर : आज दिनांक 27.05.2022 को CCF रायपुर जे. आर.नायक साहब, DFO रायपुर विश्वेश कुमार साहब, SDO रायपुर व्ही.एन. मुखर्जी साहब एवं RO एस.एल. बंजारे साहब जी के निर्देशन में RA तिल्दा दीपक तिवारी सर जी के नेतृत्व में वसीम कासिफ वनरक्षक,रमेश पाल, पुनीत धीवर वनचौकीदार, यशपाल शर्मा, दुष्यंत गिरी गोस्वामी, सनत कुमार,हर्ष भारती, वाहन चालक रामेश्वर साहू एवं वन स्टॉफ तिल्दा के द्वारा NH रायपुर से बिलासपुर मार्ग पर जिओ पेट्रोल पंप के पास एक मेटाडोर क्रमांक CG10 R 0244 गीला अर्जुन लकड़ी का लट्ठा से भरी हुई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा के पास एक ट्रक क्रमांक CG04 JD 3285 गीला अर्जुन लकड़ी का लट्ठा से भरी हुई लकड़ी का अवैध रूप परिवहन कर रहे गाड़ियों का मौका से जप्तीनामा बनाकर गाड़ियों को काष्ठागार धरसींवा लाया गया।
You May Also Like
Posted in
मध्य प्रदेश
पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर घुसा कुत्ता, बाघ को गंभीर बीमारी का खतरा
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news