रायपुर : आज प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसाइटी और सफलता एक प्रयास फाउंडेशन द्वारा कुष्ट बस्ती, तरुण नगर, कालीमाता वार्ड 11, रायपुर में संयुक्त सफ़ाई अभियान चलाया गया।
इसमें नगर पालिका निगम के ज़ोन कमिश्नर आर.के डोंगरे, ज़ोन स्वास्थ्य अधिकारी अब्दुल नफ़ीस, वार्ड पार्षद अमितेश भारद्वाज, स्वस्थ निरीक्षक आदिब हाज़री और खादी ग्राम उद्योग के राज्य निदेशक के निजी सहायक रिज़वान अहमद ने भी बढ़चढ़कर इस कार्य में सहयोग किया।
संस्था के अध्यक्ष- मुस्लिम समाज के एज़ाज़ कुरैशी और सफलता एक प्रयास के अध्यक्ष घासीराम भोई ने बताया कि रायपुर शहर के महापौर एज़ाज़ ढेबर जी ने शहर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता में नंबर 1 पर पहुँचाने का संकल्प है जिसके तहत उन्होंने शहर के सभी सक्रिय समाज सेवी संस्थाओं को इस सफ़ाई एवं स्वच्छता के कार्यों के लिए आमंत्रित किया है कि वेह भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें।
इस सफ़ाई अभियान में आज दिनांक 29 मई 2022 को प्रातः 8 बजे से संयुंक्त रूप से ये दिनों संस्थाएं जुटीं और तालाब की सफाई की जिसमें दोनों ही संस्थाओं के कार्यकर्ताओं में- श्रवण देवांगन, शेख दानिश, अब्दुल क़ादिर, हसीब अख़्तर, असीम अंसारी, तौफ़ीक़ अहमद, मो. फ़िरोज़, अनीसुर्रहमान, मो. जुनैद खान, मो. जावेद, जफर खान उपस्थित थे।