रायपुर : कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को 10 उम्मीदवारों की घोषणा की. कांग्रेस की इस सूची में पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और राजीव शुक्ला जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं. इससे पहले BJP ने भी 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को क्रमशः महाराष्ट्र और कर्नाटक से मैदान में उतारा गया.
कांग्रेस की तरफ से जारी सूची के अनुसार, ‘छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्यप्रदेश से विवेक तनखा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने राजस्थान से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया है.
मालूम हो कि जून से अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों पर सदस्यों के रिटायर होने के कारण खाली हुई 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों को भरने के लिए 10 जून को चुनाव होंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है.