लखनऊ : ज्ञानवापी में शिवलिंग और वजूखाने को लेकर जारी बहस पर आज जिला जल की अदालत में बहस होगी. इस मामले पर कोर्ट में कार्रवाई 2 बजे से शुरू होगी. इस मामले में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी द्वारा इस पूरे मामले को खारिज करने के लिए कोर्ट में दलील पेश की जाएगी. वहीं वादी पक्ष द्वारा ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग होने को लेकर किए जा रहे दावे के समर्थन में प्रमाण और सबूत पेश खिया जाएगा.
बता दें कि इस मामले पर पहले 26 मई को भी सुनवाई की गई थी. बाकी की जारी सुनवाई आज की जाएगी. इस मामले पर मुस्लिम पक्ष द्वारा कोर्ट में दलील दी गई थी कि इस केस को रफा दफा किया जाएगा. इस मामले को खारिज करने के साथ ही मुस्लिम पक्ष ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग नहीं वजूखाने का फव्वारा है. बता दें कि इस दौरान प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर भी चर्चा की गई थी.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी सुनवाई
ज्ञानवापी पसिसर को हिंदू पक्ष को सौंपे जाने की याचिका पर आज वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. वैश्विक वैदिक सनातक संघ की तरफ से इस याचिका को दाखिल किया गया है. वाराणसी की फास्ट ट्रैक महेंद्र पाडेय की अदालत में विश्व वैदिक सनातक संघ की तरफ से दाखिल याचिका पर जिरह होगी. इस याचिका में दावा किया गया है कि मंदिर को तोड़कर उस स्थान पर मस्जिद का निर्माण कराया गया है. वहीं मसाजिद कमेटी के अलावा यूपी सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है.