रायपुर : टीवी चैनल Times Now और भाजपा नेता नेता नुपुर शर्मा की बढ़ी मुसीबतें…एकजुट हुआ मुस्लिम समाज, की सख्त कार्यवाही की मांग..दरअसल टीवी चैनल पर भाजपा नेता द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान करने से मुस्लिम समाज बहुत नाराज…वहीँ छत्तीसगढ़ में हुसैनी सेना ने Times Now चैनल और भाजपा नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और साथ ही कार्यवाही नही होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी है..
दरअसल दिनांक 26.05.2022 को रात्रि 9.30 बजे पर Times Now चैनल पर डीबेट चल रही थी। जिसमें बीजेपी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा पुत्री विनय शर्मा ने बहस करते करते पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान करने लगी जिसको मीडिया पत्रकार ने भी नहीं रोका। जिससे मुस्लिम समाज आहत है। इस भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ 295 एक्ट नविमिशंत और विदेषपूर्ण कार्य जो कि किसी वर्ग के धर्म / धार्मिक विश्वसों को अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से किए गए हो 153 एक्ट और 505 ( 2 ) के तहत मामला दर्ज किया जाए साथ ही Times Now चैनल के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया जाए जिसने पूरे देश में पर इस अपमानजनक बयान को प्रसारित किया । टीवी चैनल वह भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर मुस्लिम समाज उग्र आंदोलन करेगा।
इन्होने कराई शिकायत
हुसैनी सेना के शहर अध्यक्ष अब्दुल रऊफ, प्रदेश अध्यक्ष ऐजाज कुरैशी,रिजवान अहमद, तौशिफ अहमद, बाबर खान, इमरान खान, अयाज अहमद, आदिल हुसैन, शानू खान, सैयद फैज, अरशद खान, साहिल खान, तौहीद अहमद, हाजी अज़ीम रज़ा…