चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस की न्यायिक जांच होगी। बता दें कि परिजनों ने मांग की थी कि जब तक मामले की न्यायिक जांच के आदेश नहीं आएंगे तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। न्यायिक जांच की मांग को मानने के बाद आज यानि मंगलवार को मूसे वाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Punjab | Family of #SidhuMooseWala reaches Mansa Civil Hospital where his body is kept.
He was shot dead in Mansa district on May 29th. pic.twitter.com/g3eftXRG19
— ANI (@ANI) May 31, 2022
इस बीच 5 डॉक्टर्स की टीम द्वारा पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद सिद्धू मूसेवाला को मनसा सिविल अस्पताल से बाहर लाया गया है। उनके पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया। बता दें कि मूसेवाला का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।